जालंधर(PLN) जालंधर पठानकोट हाईवे पर धुंध की वजह से कई वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई .
जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज अलावलपुर दलजीत कुमार ने बताया कि इनोवा गाड़ी जो कि j&k नंबर जालंधर की तरफ आ रही थी काला बकरा नजदीक आकर जब उसने एक ऑटो को ओवरटेक किया और आगे रोड पर खड़े ट्रक के साथ जा टकराई पीछे से आ रहे ऑटो भी उस गाड़ी के साथ जा टकराया टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए
जिसमें कई लोग गंभीर जख्मी हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से हस्पताल दाखिल करवाया गया बताया जा रहा है कि इनोवा गाड़ी में औरत समेत 4 लोग और ऑटो में 1 स्टूडेंट्स सहित चार लोग थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।