You are currently viewing दसूहा में कान्वेंट स्कूल की बस सड़क हादसे का शिकार, कंडक्टर की हालत गंभीर, 3 छात्र घायल

दसूहा में कान्वेंट स्कूल की बस सड़क हादसे का शिकार, कंडक्टर की हालत गंभीर, 3 छात्र घायल

दसूहा: आज सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही कॉन्वेंट स्कूल, दसूहा की बस नेशनल हाईवे पर रिलायंस पंप के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल बस के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूल के तीन छात्रों को मामूली चोटों आई है जबकि बस का कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद कंडक्टर को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Convent school bus road accident in Dasuha, conductor’s condition critical, 3 students injured