You are currently viewing अमेरिका में जालंधर के दो युवकों समेत तीन पंजाबियों की दर्दनाक मौत, खेलों मे हिस्सा लेने जा रहे नौजवान कार में जिंदा जले

अमेरिका में जालंधर के दो युवकों समेत तीन पंजाबियों की दर्दनाक मौत, खेलों मे हिस्सा लेने जा रहे नौजवान कार में जिंदा जले

चंडीगढ़: अमेरिका से आए तीन पंजाबी युवकों की दर्दनाक हादसे में मौत की दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है। तीनों युवक एक कार में कहीं जा रहे थे तभी हादसा हुआ और तीनों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई, जिससे कार में आग लग गई और तीनों युवक अंदर ही जल गए। ये पंजाबी युवा बास्केटबॉल के अच्छे खिलाड़ी थे। ये युवा सिख खेलों में भाग लेने वाले थे, लेकिन रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गए। मृतकों में दो जालंधर जिले और एक कपूरथला जिले का बताया जा रहा है। एक युवक पुनीत सिंह निझर करतारपुर के गांव निझर का निवासी था और दूसरा अमरजीत सिंह शाहकोट और तीसरा युवक हरपाल सिंह मुल्तानी जो कपूरथला का रहने वाला था।

Tragic death of three Punjabis including two youths from Jalandhar in America