You are currently viewing जालंधर में सांप के डंसने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत, पसरा मातम

जालंधर में सांप के डंसने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत, पसरा मातम

जालंधर: जालंधर के एक गांव में पांच साल की बच्ची की सांप के डंसने से मौत की दुखद खबर सामने आई है। बच्ची की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। घटना जिले के जंडियाला मंजकी-थाना नूरमहल अंतर्गत पड़ते गांव बाथ की है, जहां देर रात कमरे के बाहर बरामदे में सो रही बच्ची रिया को सांप ने काट लिया।

मृतक बच्ची के पिता हरदीप सिंह उर्फ ​​दीपा ने बताया है कि मेरी दो बेटियां हैं। एक बेटी सात साल की थी और दूसरी बेटी पांच साल की। उन्होंने बताया कि रात में हम सभी परिवार वाले कमरे के बाहर बरामदे में सो रहे थे।

बच्ची के पिता ने कहा कि रिया ने सांप को देखा और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। हमने देखा तो बेटी को सांप ने काट लिया था। परिजन तुरंत बच्ची को इलाज के लिए नूरमहल के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने उसकी ओर से इलाज किया गया। लेकिन कुछ समय बाद जहर उसके पूरे शरीर में फैलने लगा और उसकी मौत हो गई।

5-year-old girl dies due to snake bite in Jalandhar, mourning