नई दिल्ली: आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए फिर से ED द्वारा तलब किया गया है। पूछताछ के लिए वह आज ईडी के दफ्तर पहुंचेंगी। वहीं, इसके विरोध में कांग्रेस फिर से सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन के लिए पार्टी के तमाम बड़े नेताओं समेत प्रदेश के अध्यक्षों और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी दिल्ली बुलाया गया है। सोनिया गांधी के साथ पार्टी के सभी नेता ED के दफ्तर तक साथ जाएंगे।
कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखकर दिल्ली पुलिस भी आज अलर्ट पर है। पुलिस का कहना है कि कांग्रेस की तरफ से किसी भी तरह के प्रोटेस्ट करने की परमीशन पुलिस से नहीं ली गई है और न ही कोई लेटर कांग्रेस की तरफ से पुलिस को लिखा गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बवाल को देखते हुए नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में दिल्ली पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। इस डिस्ट्रिक्ट में जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस बैरिकेड लगाकर चेकिंग करेगी. अगर गाड़ी में कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ता मिलेगा तो उसको डिटेन किया जाएगा।
Congress President Sonia Gandhi will appear before ED today, police alert