You are currently viewing लुधियाना में रेल गाड़ी के डब्बे में आग लगने से हड़कंप, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

लुधियाना में रेल गाड़ी के डब्बे में आग लगने से हड़कंप, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

लुधियाना: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आज एक ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, हिसार से पैसेंजर ट्रेन लुधियाना में रुकी थी और करीब 11.15 बजे स्टेशन से निकलने वाली थी। इसी दौरान डिब्बे में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के अधिकारी और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। दमकल कर्मियों ने बताया कि एक यात्री ने सीट पर बीड़ी फेंक दी, जिससे डिब्बे में आग लग गई लेकिन आग पर सही समय पर काबू पा लिया गया।