जालंधर: जालंधर जिले के मकसूदा सब्जी मंडी में बुधवार सुबह एक दुकान के बेसमेंट में गैस सिलेंडर फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि दुकान के ऊपरी मंजिल के शीशे, टाइल्स और पंखे चकनाचूर हो गए। इस विस्फोट में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान गुलशन के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार धमाका मार्केट कमेटी के कार्यालय के पास दुकान नंबर 5 में हुआ। इस मामले में लोगों ने बताया कि विस्फोट के वक्त बाजार में खरीदारी करने आने वालों की भीड़ नहीं थी। नहीं तो जिस तरह से दुकान के शीशे दूर-दूर तक गए इससे कई लोग घायल हो जाते और बाजार में भगदड़ मच जाती और बड़ा नुकसान हो सकता था। आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर लीकर होने के कारण माचिस जलाते ही यह धमाका हो गया।
Cylinder explodes in Jalandhar’s Maqsooda vegetable market, one person seriously injured