चंडीगढ़: हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने एक पटवारी और उसके निजी मुंशी को 2000 रुपये की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कैथल के खुराना रोड निवासी विक्रम सिंह की शिकायत पर हरबंत सिंह, हलका पटवारी और उनके निजी मुंशी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने इंतकाल की प्रति उपलब्ध कराने के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी थी, जिस पर उसने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई गई। बाद में दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ ब्यूरो के अम्बाला थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Vigilance caught the bribe patwari and his scribe, caught red handed taking 2000 rupees