You are currently viewing बड़ा झटका: तेल के दामों में लगी आग, 8 दिनों में इतने रुपए महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल

बड़ा झटका: तेल के दामों में लगी आग, 8 दिनों में इतने रुपए महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है। आज भी इंधन के दामों बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में 100.21 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल का नया रेट 91.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

आपको बता दें कि देश में 22 मार्च के बाद से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सिर्फ 24 मार्च को छोड़ दें तो हर दिन तेल के दाम बढ़ रहे हैं। 22 मार्च तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95 रुपए प्रति लीटर के करीब थी। ऐसे में पिछले 7 दिन के अंदर पेट्रोल 5 रुपए तक महंगा हो गया है। सोमवार तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.41 रुपए प्रति लीटर थी तो वहीं डीजल की कीमत 90.77 रुपए प्रति लीटर थी।

पेट्रोल और डीजल में हुई ताजा बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में पेट्रोल 108.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल की कीमत 93.57 रुपए प्रति लीटर है। दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का नया रेट 100.02 रुपए प्रति लीटर है वहीं डीजल की कीमत 91.56 रुपए प्रति लीटर हो गई है। गुरुग्राम में पेट्रोल का रेट 100.59 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं डीजल का रेट 91.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

Big blow: Fire in oil prices, petrol and diesel became costlier by so much in 8 days