चंडीगढ़: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का असर पंजाब में भी दिखाई दे रहा है। जो लोग पहले से ही मंहगाई से जूझ रहे हैं, उनपर अधिक बोझ पड़ना शुरु हो गया है। राज्य में खाद्य तेल की कीमतों में तेजी आई है। रिफाइंड टिन की कीमत 150 रुपये से बढ़कर 200 रुपये हो गई है। जो टिन 2,350 रुपये में मिलता था वह अब 2,500 रुपये से 2,550 रुपये में उपलब्ध है। इससे व्यापारियों में नाराजगी है।
फैक्ट्री और मिल मालिकों का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई से रिफाइनरी तेल की कीमतें बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में खाद्य तेल बाहर से आ रहा था। रिफाइंड तेल की कीमतों में दोनों देशों के बीच विवाद के चलते तेजी से उछाल आया है।
व्यापारियों का कहना है कि लोग एक टिन के लिए पहले से कहीं अधिक भुगतान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि युद्ध समाप्त हो गया तो टिन की दरों में 100-150 रुपए की कमी की जा सकती है।
The impact of Ukraine-Russia war on Punjab, edible oil prices increased by Rs 150 to 200