You are currently viewing विधानसभा चुनाव 2022: आज से दाखिल होंंगे नामांकन पत्र- उम्मीदवार के साथ दो लोग ही जा सकेंगे रिटर्निंग अधिकारी के पास

विधानसभा चुनाव 2022: आज से दाखिल होंंगे नामांकन पत्र- उम्मीदवार के साथ दो लोग ही जा सकेंगे रिटर्निंग अधिकारी के पास

जालंधर (PLN- Punjab Live News) विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर आज से एक फरवरी तक उम्मीदवार अपने हलके के रिटर्निंग अधिकारी के पास जाकर नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। जिला चुनाव आयोग ने नामांकन पत्र दाखिल का समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रखा है। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार अपने साथ केवल दो ही व्यक्तियों को रिटर्निंग अधिकारी के पास आ सकता है। इसके अलावा दफ्तर से 100 मीटर के घेरे में उम्मीदवार के साथ केवल दो ही गाड़ियां ही आगे जा सकेंगी।

 

जिले में इन जगहों पर नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे उम्मीदवार
नंबर-हलका-अधिकारी
30-फिल्लौर-एसडीएम अमरिंदर मल्ली का दफ्तर
31-नकोदर-एसडीएम पूनम सिंह का दफ्तर
32- शाहकोट-एसडीएम विश्वास बैंस
33- करतारपुर- एसडीएम जालंधर-2 बलबीर राज
34- वेस्ट- अस्टेट अधिकारी विकास अथॉरिटी खुशदिल
35- सेंट्रल- एसडीएम जालंधर-1 हरप्रीत सिंह अटवाल
36- नॉर्थ- एसीए जालंधर विकास अथॉरिटी रजत
37- कैंट- सचिव आरटीए राजीव का दफ्तर
38-आदमपुर- जॉइंट कमिश्नर निगम ज्योति का दफ्तर

Assembly elections 2022 Nomination papers will be filed from today only two people will be able to go to the returning officer with the candidate