You are currently viewing कोरोना के नए मामलों मे आई गिरावट, लेकिन आज भी 3 लाख से ज्यादा मामले, इतने लोगों गंवाई जान

कोरोना के नए मामलों मे आई गिरावट, लेकिन आज भी 3 लाख से ज्यादा मामले, इतने लोगों गंवाई जान

नई दिल्लीः पिछले 24 घंटे में कोरोना से 439 लोगों की हुई मौतरविवार को कोरोना के 3.33 लाख केस सामने आए थे। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.06 लाख केस सामने आए हैं। हालांकि, यह रविवार की तुलना में करीब 27 हजार कम हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना के 3.33 लाख केस सामने आए थे। इस दौरान 439 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,43,495 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 3,68,04,145 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस की बात करें तो देश में 22,49,335 एक्टिव केस हैं। यह 5.69% रिकवरी रेट 93.07% है।

Decline in new cases of corona, but even today more than 3 lakh cases, so many people lost their lives