लुधियाना( राजेश भंडारी) ताजपुर रोड टिब्बा थाने के पास पड़ते सत्संगघर के सामने पड़ते नाले के पास बोरे में लाश मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक नाले के पास बंद बोरे से दुर्गंध आने के कारण शक पड़ने पर राहगीर ने पुलिस को सूचित किया। मोके पर पुलिस ने जब जांच शुरू की तब नाले से एक बन्द बोरा मिला,जिसमे से काफ़ी दुर्गन्ध आ रही थी।जब पुलिस द्वारा बोरा खोला गया, तब उसमें से एक आदमी की लाश मिली, लाश काफी गल सड़ चुकी थी। मोके पर टिब्बा थाने के एसएचओ मुहम्मद जमील ने पहुंच कर लाश को अगली कार्रवाई के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। इस मौके पर एसीपी क्राईम सुरिंदर मोहन, एसएचओ राजेश ओर एस एच ओ हरपाल आदि की ओर से घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शरू कर दी है।