अमृतसर: पाकिस्तान के सिंध राज्य में 8 साल की हिन्दू बच्ची के साथ सामूहिक गैंगरेप और बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कविता भील पुत्र मरू भील निवासी गोत अली को अगवा करके कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गांव के बाहर खेतों में बने डेरे पर लेजाकर पहले गैंगरेप किया गया। इसके बाद उक्त लड़की के साथ बेहरमी से मारपीट की गई और बाद में उसे मृतक समझकर किसी सुनसान जगह पर फेंककर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
Boundaries of cruelty crossed: 8-year-old Hindu girl gang-raped in Pakistan, yet if not satisfied…