जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट में श्री गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़े ही उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया गया। अर्बन एस्टेट फेस 1 गुरूद्वारे की ओर से निकाले गए नगर कीर्तन में स्कूल विद्यार्थियों, स्पोर्ट्स मैनेजर मनमोहन सिंह, मनोज, टीचर्स संगीता, संतोष शिर्के और स्टाफ बाकी सदस्यो ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। नगर कीर्तन में स्कूल के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने प्रभु का सिमरन और शब्द गायन किया। नगर कीर्तन गोल्डन एवेन्यू, अर्बन एस्टेट फेस 1 से घूम कर गुरूद्वारा परिसर में आकर समाप्त हुई।
प्रिंसिपल मीनाक्षी ने विद्यार्थियों को गुरू नानक देव जी के जीवन उनकी उदासियों और उनके विचारों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर गुरूद्वारे के प्रधान रिटायर्ड कमाडेंड बलवीर सिंह, सेक्रेटरी महिंदर सिंह, मनमोहन सिंह व अन्य सदस्यों ने डिप्स चेन की मैनेजमेंट और विद्यार्थियों को सम्मानित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने अपने संदेश में सभी विद्यार्थियों और स्टाफ के सदस्यों को श्री गुरू नानक देव जी के पावन प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं दी।