You are currently viewing मार्क जुकरबर्ग ने बदला Facebook का नाम, अब इस नाम से जानी जाएगी कंपनी

मार्क जुकरबर्ग ने बदला Facebook का नाम, अब इस नाम से जानी जाएगी कंपनी

नई दिल्ली: सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपना नाम बदल लिया है। अब से दुनिया फेसबुक को ‘मेटा’ के नाम से जानेगी। गुरुवार को फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने एक मीटिंग के दौरान यह एलान किया। लंबे समय से फेसबुक के नाम को बदलने की चर्चा चल रही थी। अब उसी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और फेसबुक का नया नाम ‘मेटा’ कर दिया गया है।

जुकरबर्ग ने एक वार्षिक डेवलपर्स सम्मेलन के दौरान कहा, हमने सामाजिक मुद्दों से संघर्ष करके और बंद प्लेटफार्मों के नीचे रहकर बहुत कुछ सीखा है, और हमने जो कुछ भी सीखा है उसे लागू करने और उसकी मदद से अगले अध्याय को बनाने का समय आ गया है।’ उन्होंने आगे कहा कि, हमारे एप्स और उनके ब्रांड, वे नहीं बदल रहे हैं।

Mark Zuckerberg changed the name of Facebook, now the company will be known by this name