जालंधर (PLN-Punjab Live News) पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है। वीरवार सुबह उन्होंने जालंधर देहात के हाईटेक नाके पर रेड की। इस दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 3 पुलिस मुलाजिमों को सस्पेंड कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा वीरवार सुबह अपने काफिले के साथ फिल्लौर के पास से गुजर रहे थे।
जब उनका काफिला फिल्लौर हाईटेक नाके से गुजरा तो उन्होंने देखा कि नाके पर कोई भी मुलाजिम तैनात नहीं था, जिसके बाद उन्होंने गाड़ियां रुकवाई और मौके पर जांच की तो देखा कि नाके पर तैनात 3 मुलाजिम पास वाले कमरे में आराम कर रहे थे। यह देखकर डिप्टी सीएम भड़क गए और उन्होंने तीनों मुलाजिमों से ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का स्पष्टीकरण मांगा लेकिन कोई भी मुलाजिम जवाब नहीं दे सके।
जिसके बाद डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने डीजीपी पंजाब को फोन करके तीनों मुलाजिमों को निलंबित करने के आदेश दिए। निलंबित किए मुलाजिमों में एएसआई जसवंत सिंह, एएसआई बलविंदर सिंह के साथ एक अन्य पुलिस मुलाजिम भी शामिल है।
Three employees who were negligent in duty Deputy CM Randhawa suspended