नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 48 साल के द्रविड़ पिछले 6 सालों से भारत की ए और अंडर -19 टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और ऋषभ पंत, आवेश खान, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी व शुभमन गिल जैसे कई खिलाड़ी टीम इंडिया को अब तक दे चुके हैं।
राहुल द्रविड़ वर्तमान में बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “हां, राहुल 2023 विश्व कप तक भारतीय टीम को कोचिंग देने के लिए सहमत हो गए हैं। शुरू में, वह इसके लिए तैयार नहीं थे, लेकिन यह समझा जाता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने राहुल के साथ बैठक की और उन्हें मना लिया। यह कोई अंतरिम भूमिका नहीं होगी।”
Who will be the head coach of Indian cricket team after T20 World Cup? Know in one click