You are currently viewing DIPS स्कूल ने किया समर कैंप का आयोजन, विदयार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों का लिया मजा

DIPS स्कूल ने किया समर कैंप का आयोजन, विदयार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों का लिया मजा

जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स स्कूल, बेगोवाल में समर वेकेशन के दौरान साप्ताहिक समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने मस्ती करते हुए बहुत कुछ नया सीखा। प्री विंग के बच्चों के लिए लीफ पेटिंग और सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए कुकिंग विदाउट फायर, पेटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, इंग्लिश स्पीकिंग, कैलीग्राफी, कलरिंग, क्लोथ पेंटिंग, पर्सनेलिटी डिवैल्पमेंट, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, अबेक्स और साइंस एक्सपेरिमेंटल गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्री विंग के बच्चों ने विभिन्न तरह के पत्तों का इस्तेमाल करते हुए फिश, सेब, बिल्ली, आदि शेप्स बनाई। कुकिंग विदाउट फायर एक्टिविटी में विदायर्थियों ने हेल्दी फूड और ड्रिंक्स बनाते हुए हमेशा हेल्दी खाने और हेल्दी रहने का संदेश दिया।

प्रिंसिपल युक्ति डोगरा ने कहा कि विद्यार्थियों को कुछ नया सीखाने और उनकी कला को निखारने के लिए ग्रीष्मावकाश में मस्ती के उद्देश्य के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया।एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि समर कैंप का मुख्य मकसद होता है कि विद्यार्थी इन छुट्टियों का सदुपयोग करते हुए अपनी विभिन्न कलाओं में पारंगत हो सके।सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि समर वेकेशन के दौरान विद्यार्थियों ने बहुत मस्ती की और बहुत कुछ नया सीखा है। अब समर वेकेशन के बाद अपनी पढाई पर पूरा ध्यान दें और आने वाली परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने क लिए प्रेरित किया।

DIPS school organizes summer camp, students enjoy various activities