You are currently viewing खास खबर: SBI में है खाता तो इन दो तारीखों को मत भूलना, समय पर कर लें ये जरूरी काम

खास खबर: SBI में है खाता तो इन दो तारीखों को मत भूलना, समय पर कर लें ये जरूरी काम

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खाता धारकों के लिए जरूरी सूचना है। बैंक अपने कुछ नियमों में बदलाव करने जा रहा है जिनके बारे में शायद कुछ ही लोगों को पता होगा। एसबीआई 30 नवंबर और 31 दिसंबर से कुछ बदलाव करने जा रहा है जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है।

यदि आप इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा आगे भी लेना चाहते हैं तो 30 नवंबर से पहले अपने मोबाइल नंबर को अपने एसबीआई अकाउंट से लिंक करा लें। ऐसा करने करने पर एसबीआई के खाता धारकों की इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं 01.12.2018 से ब्लॉक कर दी जाएंगी।

31 दिसंबर से पहले रिप्लेस कराएं अपना ATM कार्ड

दूसरी तारीख है 31 दिसंबर 2018। सूचना के अनुसार वर्तमान के सभी एटीएम कार्ड 31 दिसंबर से रद्द हो जाएंगे। इनके स्थान पर एसबीआई समेत दूसरे बैंक चिप वाला नया एटीएम कार्ड जारी कर रहे हैं। इसलिए आपको चाहए आप अपने वर्तमान कार्ड को चिप वाले कार्ड से रिप्लेस करा लें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

ये भी पढ़े खास ख़बर, ब्लू लिंक पर क्लिक करें—⇓