जालंधरः शहर में मकसूदां के नजदीक स्थित ग्रेटर कैलाश में दो मजदूरों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतकों की पहचान कोमल और राम स्वरूप के रूप में हुई है। दोनों शव निर्माणाधीन कोठी में मिले हैं जो खून से सने हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि दोनों को बेरमही से मौत के घाट उतारा गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
