You are currently viewing जालंधर में छप्पड़ में तैरती मिली दो बच्चों की लाशे, हत्या की आंशका. इलाकें में फैली सनसनी. पुलिस जांच में जुटी

जालंधर में छप्पड़ में तैरती मिली दो बच्चों की लाशे, हत्या की आंशका. इलाकें में फैली सनसनी. पुलिस जांच में जुटी

 

 

जालंधर(अमन बग्गा) जालंधर के तल्लन रोड के नजदीक पड़ते गांव सलेमपुर के गंदे छप्पड़ में दो बच्चों की लाशें से मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार गांव का कोई व्यक्ति छप्पड़ के नजदीक से गुजर रहा था उसका ध्यान छप्पड़ में तैरती हुई किसी चीज पर पड़ा जब उसने ध्यान से देखा तो उसे बच्चों की लाशें दिखाई दी। जिसकी सूचना उसने तुरंत गांव वालों को दी !

 

जिसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और गांव पतारा चौकी से मौके पर जाकर पुलिस ने अज्ञात बच्चों की लाशों को बाहर निकाला, मौके पर पहुंचे डीएसपी एच एस मान ने बताया कि लोगों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच पतारा पुलिस ने दोनों डेड बॉडीज को कब्जे में ले लिया ।

वही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी । दोनों शवो को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन बच्चों की कहीं कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है कि नहीं,

क्योंकि आसपास के किसी गांव में ऐसे बच्चे गुम होने की रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है !

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि शवों से अंदाजा लगाया गया है 5 वर्षीय लड़का दिखाई पड़ता है जबकि लड़की की उम्र 7 वर्ष हो सकती है इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है ।

क्योंकि शवों की हालत काफी खराब हो चुकी थी और देखने से ही शव कुछ दिन पुराने लग रहे हैं पुलिस तफ्तीश में जुटी है थाना इंचार्ज का कहना है कि वह जल्द ही इनकी पहचान कर इस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटे है।