जालंधर ( अमन बग्गा) जालंधर के पठानकोट चौक में बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में बाइक सवार केमिकल इंजीनियर की मौके पर मौत हो गई है। जिस की पहचान अनुराग शर्मा निवासी पंजाबी बाग के रूप में हुई है।
मृतक के भाई ने बताया कि अनुराग अपनी पत्नी की बहन के साथ बाइक पर सवार होकर पठानकोट चौक से गुजर रहा था।
इस दौरान बाइक सवार अनुराग ट्रक की चपेट में आ गया। इस दौरान उस की मौत हो गयी व बाइक के पीछे बैठी उस की पत्नी की बहन गम्भीर रूप से घायल हो गई है। जिसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
थाना 8 की पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। वही परिवार वालो की रो रो कर बेहद बुरी हालत है।