जालंधरः जालंधर में लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए जिले में 16 इलाकों को सील रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
इस बीच राहत की बात यह है कि आज कोरोना को 84 लोगों ने मात दे दी है जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
आप को बता दे कि अब तक 4384 मरीज ठीक हो चुके है। और अब तक 6770 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। पिछले 24 घंटे में 147 नए केस सामने आए है और आज चार मरीजों की मौत होने से कुल मौतों की संख्या 169 हो गई है।