जालंधर( PLN) शिवसेना ( बाल ठाकरे) के नेताओं की तरफ से शहीद बेअंत सिंह जी के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की गई !
इस मौके पर पंजाब सचिव आशीष अरोड़ा, युवा जिला प्रधान जितेंद्र सहदेव, पंजाब सचिव दिनेश कपूर, काला बाबाजी, जिला प्रधान रोहित जोशी, युवा जिला प्रधान गौरव लूथरा, युवा सचिव दीपक चौहान, हिंदू सुरक्षा प्रधान काली थापर आदि मौजूद थे!
इस मौके रोहित जोशी, जतिंदर सहदेव व आशीष अरोड़ा ने कहा कि शहीद बेअंत सिंह की बदौलत ही आज पंजाब में शांति है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
उन्होंने ने कहा कि आज फिर से कुछ देशद्रोही ताकतें सिर उठाकर पंजाब के माहौल को खराब करना चाहती हैं। पंजाब के सभी लोगों को उनका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तत्पर रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पंजाब में शांति के मसीहा और आंतकवाद का खात्मा करने वाले वीर निडर योद्धा शहीद बेअंत सिंह के बलिदान को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम पंजाब के डीजीपी साहिब से मांग करते है कि पंजाब में कोई भी खालिस्तान समर्थक अगर पन्नू ,पम्मा ,दिलावर सिंह और राजोआना जैसे आंतकियों और खालिस्तान के हक़ में सोशल मीडिया पर कोई फ़ोटो वीडियो मेसेज या कमेंट पोस्ट करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ तुरन्त एफआईआर दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालना चाहिए।
क्यों कि आतंकियों, गद्दारो और देश द्रोहियों के समर्थक भी देश विरोधियों व देश द्रोहियों से कम नही है। ऐसे में रेफरेंडम 2020 की मुहिम का समर्थन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
ताकि पंजाब को हिंसा की आग में धकेलने की इन की साजिश कभी भी सफल न हो सकें।