जालंधर के इन इलाकों में मिले 29 कोरोना Positive केस. कुल केस हुए 1930

 

जालंधर( PLN) जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज फिर कोरोना के दोपहर तक 29 पॉजिटिव केस सामने आए है।

 

 

वही अब कुल केस 1939 केस हो गए है। इन मे 1331 मरीज ठीक हो चुके है वही 36 मरीज जान गवा चुके है।

 

आज मिले 29 मरीज प्रीत नगर हरदयाल नगर पंडोरी राय कपूरथला भोगपुर बैंक कालोनी बस्ती बावा खेल न्यू बारादरी वाल्मीकि कालोनी आबादपुरा बस्ती दानिशमंदा आईटीबी कृष्णा नगर देओल नगर के निवासी है।

 

जालंधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 जुलाई शाम 5 बजे तक की रिपोर्ट