जालंधरः केंद्र सरकार के हाल में जारी तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों ने आज यहां कूल रोड स्थित सांसद चौधरी संतोख सिंह के घर का घेराव कर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कमेटी के सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
कमेटी नेताओं ने कृषि उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सहायता), किसान (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) मूल्य आश्वासन एवं कृषि सेवा समझौता और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अध्यादेशों के साथ ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि आज हर किसान घाटे का सामना कर रहा है और सरकार कार्पोरेट संस्थानों को मंडियों में कारोबार करने में मदद कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य रद्द कर देने से किसानों को बहुत नुकसान होगा।
किसान नेताओं ने कहा कि पेट्रोल डीजल कीमतों में वृद्धि से भी किसानी को भारी नुकसान हो रहा है। कोरोना वायरस महामारी के दौर में किसान ही इस समय 70% लोगों को रोजगार दे रहा है। फिर भी, केंद्र सरकार नियमों में बदलाव करके उनका नुकसान कर रही है। उन्होंने कहा कि वह सांसद चौधरी को ज्ञापन देने आए हैं और यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
?️शुगर कंट्रोल के लिए रोज लगवाने पड़ते थे 4 टीके. सुनिए कैसे “एकनायकम” जड़ी बूटी से बनी “i-Coffee” ने दिलाया शुगर की भयंकर बीमारी से छुटकारा
◆Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें??