जालंधरः जिला जालंधर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, न्यू ज्वाला नगर के नजदीक देर रात एक शख्स का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि तेजधार हथियारों से इस शख्स से बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया है। खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना 1 की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला रात करीब 10 बजे का है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है मृतक की साजिश के तहत गला काटकर हत्या की गई है। पुलिस के अनुसार शख्स की उम्र 30-35 वर्ष के करीब है।
मृतक शख्स के पास से पुलिस को कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है जिस कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक चार पहिया वाहन में कुछ लोग इस शव को फेंक कर फरार हो गए। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है ताकि आरोपियों का जल्द पता लगाया जा सके।
◆ शुगर की 5 वर्षों से खा रहे थे दवाई. ” i Coffee☕ ” पीने से 20 दिन में छूट गई मेडिसिन, हुआ बड़ा लाभ
☕कई वैज्ञानिकों व डॉक्टरों द्वारा तैयार की गई 100% आयुर्वेदिक i Coffee से शुगर की भयंकर बीमारी से मिला आराम -NO Side Effect – Video देखें