You are currently viewing 1500 पार हुआ जालंधर का आंकड़ा. मिले 66 नए कोरोना Positive केस

1500 पार हुआ जालंधर का आंकड़ा. मिले 66 नए कोरोना Positive केस

जालंधर (अमन बग्गा) जालंधर में कोरोना वायरस लगातार तेज गति से पैर पसारता जा रहा है. हर दिन मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. आज शुक्रवार को जालंधर में 66 नए कोरोना Positive केस सामने आए है।

वही जिले में अब तक कोरोना की चपेट में आने वालो की संख्या 1541 हो गई है।

 

वही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 10 लाख 3 हजार 832 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 25,602 लोगों की मौत हो चुकी है, 3,42,473 एक्टिव केस है। जबकि 6 लाख 35 हजार 757 लोग ठीक भी हुए हैं.