You are currently viewing बी के टेलीकॉम पर लूट की वारदात करने वाले अपराधियों को लुधियाना पुलिस ने दबोचा, एक दातर, देसी पिस्टल और दस हजार की नकदी बरामद

बी के टेलीकॉम पर लूट की वारदात करने वाले अपराधियों को लुधियाना पुलिस ने दबोचा, एक दातर, देसी पिस्टल और दस हजार की नकदी बरामद

 

लुधियाना ( राजेेेश भंडारी) थोड़े दिन पहले बहादुर के रोड पर,बी के टेलिकॉम पर 55000 हजार रुपये की हुई लूट की गुुत्थी को सुलझाते हुये माधवी शर्मा ओर उनकी टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करलिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नूर वाला रॉड के रहने वाले आकाश कुमार पुत्र अश्वनी कुमार और दूसरे की फतेहगढ़ मुहल्ले के रहने वाले सूरज नाहर पुत्र सुरिंदर कुमार के रूप में हुई है।प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुऐ एडीसीपी गुरप्रीत सिकंद ने बताया कि ये दोनों पहले रेकी करके फिर वारदात को अंजाम देते थे। इनके उपर पहले भी कई अलग अलग धरायो में कई मुक़दम्मे दर्ज है। पुलिस दुआरा इनके कब्जे से एक दात, एक देसी पिस्टल, एक खिलौना पिस्टल ओर दस हजार की नकदी बरामद की है। पुलिस द्वारा इनके उपर 379बी,506,34 ओर 24,54,29 आर्म एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शरू करदी है।