जालंधर के गुरु नानक पुरा में बेटे ने बाप के सिर पर राड मार कर दी हत्या,जानिए पूरा मामला…
जालंधर :(PLN)जालंधर के गुरु नानक पुरा में बाप बेटे का झगड़ा इतना बढ़ा कि बेटे ने आपा खो कर बाप की हत्या कर दी।परिवारिक विवाद के चलते कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता की सिर में राड से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या का कारण परिवारिक कलह बताया जा रहा है मृतक की पत्नी ने बताया कि बाप बेटे की लड़ाई चल रही थी झगड़े की वजह से बेटे की नोकरी नही थी ।
इसी वजह से झगड़ा हो रहा था। घटना की सूचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी बेटा दिनेश को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान भोपाल सिंह राणा(60) पुत्र दयाल सिंह राणा निवासी 621 गली नंबर 1 गुरु नानक पुरा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आज 5 बजे के करीब परिवारिक विवाद के चलते पिता पुत्र में इसी बात को लेकर बहस हुई और आरोपी दिनेश ने रॉड सिर पर मार कर हत्या कर दी।
☕ आओ जानें i-Coffee के बारे 50 जरूरी बातें – शुगर के मरीज अवश्य देखें Video-☕
【1】क्यों लें शुगर के मरीज ” i Coffee☕ “【2】क्या क्या फायदें होंगे ” i Coffee ” पीने से, ये क्यों है बहुत ही ज्यादा असरकारक【3】वैज्ञानिकों व डॉक्टरों ने किन किन जड़ीबूटियों से तैयार की है यह आयुर्वेदिक ” i Coffee “【4】☕ i Coffee पीने वालों को नही होता किसी भी तरह का कोई भी साइड इफ़ेक्ट – जानें क्यों【5】कुछ ही दिनों में मरीजों की क्यों और कैसे कंट्रोल हो रही है 10-20 वर्ष पुरानी शुगर
☕आओ जानें – देखें Video☕