जालंधर में दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा हुआ है। जालंधर नकोदर रोड पर प्रतापपुरा के नजदीक एचपी कंपनी का गैस टैंकर एक कार पर पलटने से कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
कार में सवार डिप्स स्कूल महितपुर की टीचर और ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। और घायल प्रिंसिपल को बड़ी मशक्कत के बाद कार से निकाला गया।
लोगों व पुलिस की मदद से घायल प्रिंसिपल को अस्पताल दाखिल करवाया गया है।
? मैं चीनी भी खा लेता हूँ, कुछ भी खाता पीता रहता हूँ लेकिन अब मेरी शुगर कभी 127 से ऊपर नही गई
100% आयुर्वेदिक “☕i-Coffee” पीने से शुगर हुई कंट्रोल, 427 शुगर हो गई 127 – देखें Video