You are currently viewing जालंधर में भयानक हादसा. कार पर पलटा HP गैस का टैंकर. DIPS स्कूल के टीचर व ड्राइवर की दर्दनाक मौत. प्रिंसिपल घायल

जालंधर में भयानक हादसा. कार पर पलटा HP गैस का टैंकर. DIPS स्कूल के टीचर व ड्राइवर की दर्दनाक मौत. प्रिंसिपल घायल

 

 

जालंधर में दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा हुआ है। जालंधर नकोदर रोड पर प्रतापपुरा के नजदीक एचपी कंपनी का गैस टैंकर एक कार पर पलटने से कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।

 

 

कार में सवार डिप्स स्कूल महितपुर की टीचर और ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। और घायल प्रिंसिपल को बड़ी मशक्कत के बाद कार से निकाला गया।

लोगों व पुलिस की मदद से घायल प्रिंसिपल को अस्पताल दाखिल करवाया गया है।

? मैं चीनी भी खा लेता हूँ, कुछ भी खाता पीता रहता हूँ लेकिन अब मेरी शुगर कभी 127 से ऊपर नही गई

100% आयुर्वेदिक “☕i-Coffee” पीने से शुगर हुई कंट्रोल, 427 शुगर हो गई 127 – देखें Video