जालंधर( अमन बग्गा) शहर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कोई ऐसा दिन नही है जिस दिन कोरोना के मामले सामने न आ रहे हो।
जालंधर में आज तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट Positive आ गई है। अब कुल केस 318 हो गए है।
कोरोना की चपेट में आने वाले तीन लोगों में एक अवतार नगर निवासी निजी अस्पताल का 66 वर्षीय लैब टेक्नीशियन है। दूसरा डीएवी कॉलेज के नजदीक फ्रैंड्स कालोनी निवासी 46 वर्षीय कारोबारी है। और एक बेअंत नगर की रहने वाली युवती है। जो गिद्दा ग्रुप में डांसर का कार्य करती है। जो कि पटना से लोटी थी।
? 10 वर्ष से शुगर की बीमारी से परेशान महिला बोल रही थी कि दुनिया में ऐसी कोई दवाई नही जो मुझे ठीक कर सकें और……
? i Coffee और i Pulse लेने के एक महीने बाद बोली दुनिया में i Coffee और i Pulse है जिस ने मुझे ठीक कर दिया