You are currently viewing जालंधर में फिर फूटा पत्रकार के घर कोरोना बम. 46 वर्षीय महिला हुई कोरोना का शिकार. कुल Positive मामलें हुए 79

जालंधर में फिर फूटा पत्रकार के घर कोरोना बम. 46 वर्षीय महिला हुई कोरोना का शिकार. कुल Positive मामलें हुए 79

जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। अब एक और नया मामला ज्वाला नगर से सामने आया है। कुछ दिन पूर्व कोरोना की चपेट में आने वाली PK अखबार की महिला मीडियाकर्मी की बहू को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। 

46 वर्षीय नवदीप की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब जालंधर में कुल 79 केस हो गए है।