You are currently viewing तैयार हो जाए! रामायण-महाभारत के बाद दूरदर्शन पर जल्द आ रहा है एक और हिट शो

तैयार हो जाए! रामायण-महाभारत के बाद दूरदर्शन पर जल्द आ रहा है एक और हिट शो

नई दिल्ली: लॉकडाउन में रामायण और महाभारत को मिल रही अपार सफलता के बाद चैनल ने फैसला किया है कि वे साल 1993 में टेलीकास्ट हुआ रामानंद सागर का शो श्री कृष्णा शो का भी री-टेलीकास्ट करेंगे। वैसे इस शो को फिर से दिखाए जाने की फैंस काफी समय से डिमांड भी कर रहे थे।

Shri Krishna

प्रसार भारती ने ट्वीट कर फैंस को ये गुडन्यूज दी है। श्री कृष्णा का टीजर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- जल्द आ रहा है श्री कृष्णा डीडी नेशनल पर. हालांकि अभी ये शो कब से टेलीकास्ट किया जाएगा इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है। ये खबर सामने आने के बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

‘श्रीकृष्णा’ सीरियल की वापसी के पीछे दूरदर्शन की बढ़ती टीआरपी भी वजह हो सकती है। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान सीरियल्स की शूटिंग बंद हो गई है जिसकी वजह से सभी चैनल अपने पुराने सीरियल्स का दोबारा प्रसारण कर रहे हैं। ऐसे में दूरदर्शन ने अपने सबसे लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ को टेलीकास्ट किया।