You are currently viewing जब अदालत की सुनवाई में बिना शर्ट पहने पहुंच गए जज, VIDEO कैमरे में कैद

जब अदालत की सुनवाई में बिना शर्ट पहने पहुंच गए जज, VIDEO कैमरे में कैद

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण लोग इस समय घर में रहने को मजबूर है। उनके पास अब ‘वर्क फ्रॉम होम’ का ही विकल्प बचा है। लोग घरों में आरामदायक कपडों में काम कर सकते हैं लेकिन इस बीच ब्राजील के एक न्यायाधीश ने कुछ ऐसा किया है जिसने सबको हैरान कर दिया है, वह अदालत की सुनवाई में बिना शर्ट पहने पहुंच गए।

सात अप्रैल को वीडियो कॉल के माध्यम से सुनवाई शुरू होने से पहले ब्राजील के राज्य अमापा में एक मजिस्ट्रेट न्यायाधीश कार्मो एंटोनियो डी सूजा शर्टलेस दिखाई दिए। 52 वर्षीय जज को उनके कंप्यूटर स्क्रीन के सामने देखा जा सकता है। इसके अलावा अन्य अधिकारी औपचारिक कपड़ों के साथ नजर आ रहे हैं।

देखें VIDEO-

सुनवाई शुरु होने से पहले बटन वाली शर्ट पहनकर लौटे: किसी भी मीटिंग या फिर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से होने वाले अन्य कामों के दौरान समय से कुछ देर पहले सबको कनेक्ट कर दिया जाता है। इसी दौरान Zoom ऐप की मदद से अधिकारियों की स्क्रीन को कनेक्ट किया गया था और सुनवाई शुरु होने से पहले एक जज बिना शर्ट के नजर आए। इसके बाद जैसे ही कोर्ट की सुनवाई शुरु हुई वह शर्ट पहनकर आ गए।