You are currently viewing लुधियाना : ट्रेन में यात्रियों को लूटने वाला हथियारों और साथियों सहित पकड़ा गया लुटेरा मोहम्मद नदीम

लुधियाना : ट्रेन में यात्रियों को लूटने वाला हथियारों और साथियों सहित पकड़ा गया लुटेरा मोहम्मद नदीम

Punjab Live News (PLN News)

PLN लुधियाना: (राजेश भंडारी) रेल गाड़ियों में अक्सर लूट की वारदातें होती रहती हैं। इन्हीं लुटेरों का एक गिरोह लुधियाना GRP के हत्थे चढ़ा है।
आज जी आर पी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब रेलवे पुलिस के ए एस आई जसवंत सिंह ओर उनकी टीम द्वारा सिविल लाइन बुकिंग ऑफिस के पास से लूट की योजना बना रहे चार आरोपियों को पकड़ लिया। इन पकड़े गए आरोपियों में से एक की पहचान मलेर कोटला के मोहम्मद नदीम के रूप में हुई है। सूत्र के अनुसार मोहम्मद नदीम ही इस गिरोह का सरगना है।

इस बारे में ASI जसवंत सिंह ने बताया कि ये चारों आरोपी ट्रेनों में और रेलवे के आस पास मुसाफिरों को अपना निशाना बनाते थे। पुलिस को इनको कब्जे से 2 तेजधार हथियारों के इलावा चोरी के 10 मोबाइल फोन भी बरामद हुये हैं। पुलिस ने इनके उपर 401,411 आई पी सी 25/54/59 आर्म एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज कर लिया है। ASI जसवंत सिंह ने आगे बताया कि इनका रिमांड मिलने के बाद इनसे और बहुत सारे खुलासे होने की आशा है।