जालंधर ( अमन बग्गा) हिन्दू धर्म के खिलाफ कीचड़ उछालने से हिन्दू विरोधी बाज नही रहे है। एक के बाद एक हिन्दू विरोधी हिंदुओं के देवी देवताओं पर कीचड़ उछाल कर करोड़ो हिन्दुओ की आस्था पर प्रहार कर रहा है।
अब एक और ताजा मामला जालंधर से सामने आया है।
जालंधर के रहने वाले सुनील बाघा के खिलाफ हिन्दू नेता कूणाल कोहली ने ACP जालंधर सेंट्रल हरसिमरत छेत्रा को शिकायत सौंपी है। वही शिकायत की एक जालंधर के पुलिस कमिश्नर स गुरप्रीत सिंह भुल्लर को भी मेल कर दी गयी है।
वही इस बारे कुणाल कोहली और हिन्दू नेता अशोक सरीन ने बताया कि सुनील बाघा ने एक video जारी कर हिन्दू देवी देवताओं को गोली मारने की बात कही है । वीडियो में उस ने कहा है कि हिन्दू देवी देवता मनगढ़ंत है ।
वही सुनील द्वारा फेसबूक पर कई हिन्दू विरोधी पोस्ट शेयर की है। जिस के स्क्रीन शॉर्ट व वीडियो पुलिस को सौंप दी गए है।
हिन्दू विरोधी सुनील बाघा ने जहर उगलते हुए कहा है कि पढ़े लिखे लोग मन्दिर जाते है और मूर्ख बन कर वापिस आते है।
PLN न्यूज़ से हुई बातचीत में ACP हरसिमरत छेत्रा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी!
अब देखना यह होगा ACP हरसिमरत छेत्रा कब तक इस हिन्दू विरोधी सुनील बाघा को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा पाते है।
देखें सुनील बाघा की यह वीडियो कैसे की नीचता की सारी हदें पार – video पर क्लिक करें:
यहाँ करें क्लिक और देखें वीडियो? VIDEO/वीडियो
दंगे फैलाने की साजिश : हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाकर दंगे करवाने की रची जा रही साजिश ?
ब्राह्मण बनिया व मीडिया के बारे में की आपत्तिजनक टिप्पणी
◆PLN की ख़बरें WhatsApp पर पाने के लिए हमारा नम्बर अपने फ़ोन में Save करें और हमे whatsapp पर अपने शहर का नाम लिख कर भेजें【अमन बग्गा – 9876410210】