मुंबई: टेलीविजन की मशहूर जोड़ी एक बार फिर से एक साथ लोगों को गुदगुदाती हुई नजर आएगी। ये जोड़ी है मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की। ये जोड़ी एक बार फिर से फैन्स को गुदगुदाने के लिए आ रही है। दोनों के बीच हुए मनमुटाव और दूरी के बाद इनके फैन्स ने मांग की थी कि दोनों एक बार फिर से एक साथ आएं। लेकिन ऐसा हो नहीं सका था। अब लॉकडाउन की वजह से दोनों एक बार फिर से साथ नजर आएंगे।
दरअसल लॉकडाउन के चलते द कपिल शर्मा शो के पुराने एपिसोड्स को दोबारा प्रसारित करने का फैसला लिया गया है। जिसकी वजह से शो के प्रशंसक एक बार फिर से कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी को देख पाएंगे। कपिल शर्मा के शो को पसंद करने वाले उनके प्रशंसक शो में गुत्थी, मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के किरदार को बहुत मिस करते हैं। ऐसे में ये फैसला फैन्स के लिए तोहफे से कम नहीं है।