लुधियाना (अश्विनी शर्मा/अनिल): होटल पार्क ब्लू में छापा मार पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। बस अड्डे के नजदीक स्थित इस होटल पर छापा मार पुलिस ने 16 लड़कियां व 16 लड़कों को हिरासत में लेने के साथ ही होटल मालिक और उसके एक साथी को भी काबू किया है। पकड़े गए लोगों में होटल का स्टाफ भी शामिल है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल पर ताला लगाकर सील कर दिया है।
सभी 35 लोगों को पुलिस थाना डिवीजन नंबर पांच में लेकर आई और इन पर आपराधिक मामला दर्ज करने की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। एडीसीपी हरीश दयामा, एसीपी रूपिदर कौर भट्टी, थाना बस्ती जोधेवाल प्रभारी अर्शप्रीत कौर, थाना डिवीजन नंबर पांच प्रभारी रीचा रानी की अगुआई वाली टीमों ने रात दस बजे होटल स्टार, रॉयल रेस्ट हाउस, होटल महाराजा और होटल पार्क ब्लू में रेड की। यहां पर अय्याशी के अड्डे चल रहे थे।
छापेमारी के दौरान पुलिस को होटल रूम के अंदर से सैक्स वर्धक दवाइयां, टीके और इम्पोर्टिड शराब भी बरामद हुई है। हिरासत में ली गई कुल 16 युवतियों में 4 विदेशी हैं। एसीपी रूपिदर कौर भट्टी के अनुसार आरोपितों के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।