बीजिंग: कोरोना वायरस के कारण चीन का हाल बेहाल है। इस वायरस के चलते अब तक 213 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 9,692 मरीजों में इसकी पुष्टि हुई है। इसका खतरा भारत सहित अन्य देशों में भी लगातार बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इंटरनेशनल इर्मेंजी की घोषणा भी कर दी है। इस बीच वायरस से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं, जो सुर्खियां बटोर रही हैं।
सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें लोग नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पानी के जार और प्लास्टिक की शीट तक का इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां तक कि ब्रा और सैनिटरी पैड्स के मास्क लगाए लोगों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जबकि कुछ लोग संतरा, खरबूजा जैसे फलों के छिलके का मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि चीन में कोरोना वायरस के कारण लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। लोगों में खुद भी इस संक्रामक वायरस को लेकर डर बैठा हुआ है, जिससे बचने के लिए वे तमाम तरीके अपनाने को तैयार हैं। लेकिन मास्क की एकाएक मांग बढ़ने के कारण ये बाजार में आसानी से नहीं मिल रहे हैं और इसके लिए लोगों को बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ रही है।
https://twitter.com/HalmuratU/status/1222170193759297537?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1222170193759297537&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnowhindi.com%2Fworld%2Farticle%2Fcoronavirus-people-are-using-bra-sanitary-pads-fruits-bottle-as-mask-to-cover-their-face%2F279189