You are currently viewing सुखजिंदर सिंह रंधावा की वायरल वीडियो को लेकर सिख जत्थेबंदियों में भारी रोष, डीसी दफ्तर के बाहर पुतला फूंक किया प्रदर्शन; नारे भी लगाए

सुखजिंदर सिंह रंधावा की वायरल वीडियो को लेकर सिख जत्थेबंदियों में भारी रोष, डीसी दफ्तर के बाहर पुतला फूंक किया प्रदर्शन; नारे भी लगाए

जालंधरः पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का वीडियो सामने आने के बाद मामला और गरमाता जा रहा है। आज जालंधर शहर में सिख जत्थेबंदियों ने रंधावा का कड़ा विरोध किया। डीसी कार्यालय के बाहर सिख जत्थेबंदियों की ओर से कैप्टन ने मंत्री का पुलता फूंका गया। इस दौरान जबरदस्त तरीके से नारेबाजी भी की गई। सिख जत्थेबंदियों ने मांग की है कि श्री गुरू नानक देव जी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करने के लिए पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौक पर सिख जत्थेबंदियों ने कहा कि सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने सत्ता के नशे में श्री गुरु नानक देव जी के विरुद्ध अपशब्द बोल कर जहां गुरु साहब जी का घोर निरादर किया है, वहीं सिख भावनाओं को भी भारी ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति का ज़िम्मेदार पद पर बने रहना तो दूर की बात है, बल्कि उसकी सिख समाज में भी कोई जगह नहीं होनी चाहिए।


बता दें, हाल ही में सुखजिंदर सिंह रंधावा का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह श्री गुरू नानक देव जी तस्वीर पकड़े नजर आ रहे थे। वीडियो में उन्होंने तस्वीर देखकर कहा कि, ‘आ देखो ना गुरु नानक साहिब आ ए फौजी बणा दित्ता आ… दूरो देखो तां कैप्टन साहिब नहीं लगदे’। उनके इतना कहते ही वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लग जाते है। अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कैप्टन के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का वीडियो ट्वीट किया था। उन्होंने भी रंधावा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। वहीं इस वीडियो पर रंधावा ने इसको विरोधियों की भद्दी साजिश करार दिया था। उन्होंने कहा था कि इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है।