लुधियाना (अश्विनी शर्मा/अनिल): लुधियाना में लाल मस्जिद रोड पर वेट गंज के पास एक होजरी के गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना की खबर के बाद, दमकल कर्मी आग की लपटों को बुझाने की कोशिश में मौके पर पहुंचे, लेकिन पतली गलियों के कारण उन्हें आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद आग पमर काबू पाया जा सका। प्राप्ता जानकारी के अनुसार, आग दोपहर करीब साढ़े बारह बजे लगी जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
जिस समय यह आग लगी उस दौैरान आस-पास मौजूद सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर वहां से निकल गए। फायर ब्रिगेड़ के पहुंचने से पहले ही गोदाम का सारा सामान जलकर राख हो गया। खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर आग कैसे लगी और ना ही यह पता चल पाया कि आग से कितना नुकसान हुआ है।