सांपला परिवार को झटका. विजय सांपला के बाद पुत्र साहिल सांपला को भी भाजपा ने नकारा, नही दी टिकट, फगवाड़ा से राजेश बाघा और मुकेरियां से जंगी लाल महाजन मिली टिकट
जालन्धर(अमन बग्गा) लोकसभा चुनावों में टिकट न मिलने से मायूस हो चुके पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। पार्टी ने पिता के बाद अब पुत्र को भी सिरे से नकार दिया है।
पार्टी ने लोकसभा चुनावों में विजय सांपला के बाद अब उन के पुत्र साहिल सांपला पर भी भरोसा न जताकर राजेश बाघा को फगवाड़ा उपचुनाव के लिए टिकट थमा कर सांपला परिवार की मुश्किलें बढ़ा दी है।
दरअसल सांपला अंदरखाते साहिल सांपला के लिए फगवाड़ा के लिए टिकट पाने के लिए जोर अजमाइश कर रहे थे। वही दूूसरी और केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश फगवाड़ा से पत्नी के लिए टिकट मांग रहे थे मगर पार्टी ने sc st कमीशन के चैयरमेन रहे राजेश बाघा को टिकट थमा दी है।
दूसरी और मुकेरियां से बीजेपी ने जंगी लाल महाजन को टिकट देकर मैदान में उतारा है