You are currently viewing जालंधर में दिल दहला देने वाली घटना, साले के साथ भागी बहन के लौटने पर भाई ने फौड़ दी दोनों आंखें

जालंधर में दिल दहला देने वाली घटना, साले के साथ भागी बहन के लौटने पर भाई ने फौड़ दी दोनों आंखें

जालंधरः पंजाब के जालंधर शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, साले के साथ भागी बहन जब घर लौटी तो भाई ने गुस्से में उसकी दोनो आंखें फोड़ दी। बहन के भाग जाने से उसका भाई बेहद नाराज था। जब वह घर लौटी तो उसे देख वह आग बबूला हो गया और गुस्से में आकर उसकी दोनों आंखें निकाल दी। इस घटना के बाद लड़की को तुरंत नजदीकि अस्पातल में भर्ती करवाया गया जिसके बाद उसे अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, जालंधर के फेज-2 में रहने वाली युवती लगभग 13 महीने पहले अपने भाई के साले के साथ भाग गई थी। इस बात से युवती का पूरा परिवार नाराज था, वहीं सबसे ज्यादा गुस्सा उसके भाई में उस वक्त देखने को मिला, जब वह घर वापस लौट आई। गुस्से में आग बबूला हुआ भाई बहन पर टूट पड़ा। इस दौरान उसे इतनी बेरहमी से मारा गया कि उसकी दोनों आंखें तक बाहर आ गई। आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उसे अमृतसर के गुरु नानक देव मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसका उपचार जारी है।