You are currently viewing लुधियाना : 3 साल का अपह्रत बच्चा सकुशल जालन्धर में बरामद, अपहरण करने वाला फरार

लुधियाना : 3 साल का अपह्रत बच्चा सकुशल जालन्धर में बरामद, अपहरण करने वाला फरार

Punjab Live News (PLN News)

PLNलुधियाना:{अशवनी शर्मा} लुधियाना से अपहरण किया गया 3 साल का बच्चा आखिरकार सकुशल मिल गया है।

मिली सूचना के अनुसार लुधियाना से अगवा हुआ अंकुश नाम का 3 वर्षीय जालंधर में बरामद हुआ है। लुधियाना में बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी वीरभान नाम का व्यक्ति बच्चे को उठा कर ले गया था। इसके बाद वीरभान बच्चे को जालंधर में रह रहे अपने भाई दीपेंद्र निवासी गुरू बाजार के घर ले गया। वीरभान ने अपने भाई को यह बताया था कि यह उसका अपना बेटा है। आरोपी अपने भाई को कई सालों से मिला नहीं था, इसलिए धोखे में आ गया और उसने भाई की बात को सच मान लिया। परन्तु एक दिन बीतने के बाद जब भी को शक हुआ तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
इसके बाद मौके ओर पहुंची पुलिस ने छान बीन की तो पता चला की वीरभान लुधियाना से आया था, अतः जब जालंधर पुलिस ने लुधियाना पुलिस से सम्पर्क किया तो बच्चे के अपहरण होने की घटना सामने आयी। इसके बाद लुधियाना से जालंधर गए बच्चे के माता पिता को उनका बच्चा सौंप दिया गया।
खबर लिखे जाने तक फरार आरोपी वीरभान पुलिस की गिरफत से बाहर है।

 

Ludhiana: 3-year-old kidnapped kid found in Sakalal Jalandhar, abducted absconding