भोपाल: भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के खिलाफ मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी। मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव के दौरान अपने बयानों के कारण विवादों में रहने वाली प्रज्ञा इस समय एक लाख से अधिक वोटों से आगे हैं। अपने 21 पहर (63 घंटे) का मौन व्रत तोड़ने के तुरंत बाद बृहस्पतिवार को कहा कि अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिग्विजय सिंह पर बढ़त से वह बेहद खुश हैं। प्रज्ञा ने अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘वोटरों ने जो जवाब दिया है, उससे मैं बेहद खुश हूं।’
भोपाल लोकसभा सीट पर प्रज्ञा कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह से 102144 मतों से आगे चल रहीं हैं। प्रज्ञा ने अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘मतदाताओं ने जो जवाब दिया है, उससे मैं बेहद खुश हूं।’इस दौरान उसके समर्थक ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे। 20 मई की सुबह 21 पहर का मौन व्रत धारण करने के बाद प्रज्ञा ने ट्वीट किया था, ‘मतदान की प्रक्रियाओं के उपरान्त अब समय है चिंतन मनन का। इस दौरान मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं और सार्वजनिक जीवन की मर्यादा के अंतर्गत प्रायश्चित हेतु 21 प्रहर का मौन व कठोर तपस्यारत हो रही हूं. हरिः ॐ.’