You are currently viewing दिल्ली में Tik Tok स्टार की बदमाशों ने गोलियां मार की हत्या, CCTV में कैद हुए हमलावर, देखें तस्वीरें
Tik Tok's star racket shot dead in Delhi, captured in CCTV - See Raiders

दिल्ली में Tik Tok स्टार की बदमाशों ने गोलियां मार की हत्या, CCTV में कैद हुए हमलावर, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में मंगलवार शाम 24 साल के टिकटोक स्टार मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोहित अपने वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। उसके Tik Tok वीडियो ऐप पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स थे। हत्या से कुछ देर पहले भी उसने Tik Tok पर एक वीडियो अपलोड किया था। डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंसे के मुताबिक मोहित दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ का रहने वाला है, लेकिन वह नजफगढ़ इलाके में एक जिम में एक्सरसाइज करने आता था।

पुलिस अधिकारी ने बताया मोहित मंगलवार को नजफगढ़ में अपने एक दोस्त से मिलने एक फोटोकॉपी शॉप में आया था। यहां वह सोफे पर बैठा अपने दोस्त से बात कर रहा था, तभी बाइक पर आए 3 बदमाशों ने उसे एक के बाद एक पांच गोलियां मार दीं। गोलियों की आवाज़ से आसपास भगदड़ मच गयी, इसी बीच बदमाश संकरी गली से फरार हो गए। मोहित को आनन फानन में जब पास के एक अस्पताल में जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गयीं,जिसमें 2 हमलावर हेलमेट पहने हुए हैं, जबकि एक बिना हेलमेट के है। बिना हेलमेट पहने बदमाश का चेहरा साफ दिख रहा है। पुलिस अब इसी शख्स के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। मोहित की हत्या के पीछे की वजह पता नहीं चल सकी है। पुलिस को शक है कि ये वारदात एक गैंगवार भी हो सकती है या फिर इसके पीछे कोई निजी वजह भी हो सकती है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।