जालंधर (अमन बग्गा): डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने अब शनिवार को ‘नो वर्क डे’ मनाने का फैसला किया है यानि इस दिन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सदस्य कोई काम नहीं करेंगे। इस बात की जानकारी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह की उपस्थिती में शुक्रवार को हुई एक मीटिंग के दौरान दी गई।
ऐसा सिर्फ जालंधर शहर में नहीं होगा बल्कि पूरे पंजाब के बार एसोसिएशन्स ने यह फैसला किया है। दरअसल, यह फैसला छुट्टियों को लेकर किया गया है। वकीलों का कहना है कि हाईकोर्ट में सिर्फ पांच दिन काम होता है, ठीक यही नियम पंजाब में भी लागू होना चाहिए।
साथ ही मीटिंग में कहा गया है कि अगर कोई डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का सदस्य इस नियम का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अध्यक्ष नरेंद्र पाल ने सभी वकीलों से अनुरोध किया है कि वह इस नियम का पालन कर उनका सहयोग करें ताकि सबके हक की मांग पूरी हो सके।