राजगढ़ः अपनी शादी की सुरक्षा मांगने एक युवती दुल्हन के कपडों में थाने पहुंची और पुलिस अधिकारियों से सनकी आशिक से सुरक्षा की मांग की। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाने में युवती ने कहा कि युवक उसकी शादी में आग लगा सकता है। वह पिछले कई दिन से इस तरह की धमकी दे रहा है। इससे दुल्हन युवती का पूरा परिवार परेशान है। दरअसल, राजगढ़ जिले के खिलचीपुर पुलिस थाने में दुल्हन के कपड़ों में पहुंची युवती संतोष तंवर धामन्दा गांव की रहने वाली है। 18 मई को संतोष की शादी दिलावरा गांव के सीताराम के साथ होने वाली है। संतोष ने खिलचीपुर पुलिस थाने में एक आवेदन देकर अपनी सुरक्षा व सनकी युवक झंडा पट्टी निवासी राजू तंवर (रामलाल) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पहले चली थी राजू के साथ सगाई की बात दिल्ली में हुई बारिश, ऑफिस जाने वाले हुए परेशान लेकिन फिजाओं में घुली शरारत, देखें तस्वीरें राजस्थान: कांग्रेस सरकार ने स्कूली किताबों से हटाया नोटबंदी का पाठ, दिया ये तर्क … क्योंकि वह एक खुद्दार स्त्री है: नज़रिया Featured Posts खिलचीपुर पुलिस थाने के अनुसार आरोपी युवक राजू तंवर के मामा ने संतोष की सगाई की बात उससे चलाई थी, परन्तु सन्तोष के परिजनों ने राजू से उसकी सगाई नहीं की और रिश्ता कहीं और तय कर दिया। इसके बाद राजू तंवर संतोष से जबरन शादी करना चाहता है। वह एक तरफा प्यार में पागल है। इसी के चलते राजू अपने परिजनों के साथ संतोष के गांव में पिछले से आग लगा रहा है। 7 फेरों से पहले दुल्हन हुई प्रेमी के साथ फरार, 14 वर्षीय छोटी बहन को तैयार कर बैठाया मंडप में, हुई कार्रवाई आरोपी ने धमकी भरा खत भेजा मंगलवार देर रात को भी राजू व उसके परिजनों ने संतोष के गांव में आग लगा दी, जिसमें 1 लाख रुपयों से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगाने के बाद आरोपियों ने एक पत्र भी भेजा है, जिसमें लिखा है कि ‘मैं संतोष से जबरदस्ती शादी करूंगा। उसके लिए चाहे मुझे कुछ भी करना पड़े, अगर उसकी शादी मेरे साथ नहीं हुई तो अभी तो घास, पिंडवाड़े ही जलाए हैं। फिर लड़की को जबरदस्ती उठा ले जाऊंगा। अमर सिंह के लड़के का मर्डर कर दूंगा या फिर जिस लड़के के साथ शादी हो रही है। उसे ही मार ही डालूंगा’। धमकी भरे खत पर सबसे पहले ‘श्री गणेशाय नम:’ लिखा हुआ था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज खिलचीपुर पुलिस थाने के एसआई एमएस ठाकुर ने बताया कि दुल्हन की शिकायत पर आरोपी राजू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही दुल्हन के परिजनों को शादी के समय सुरक्षा भी मुहैया करवाएंगे।